14
Oct
मथुरा के एक आश्रम में हाथी पर बैठकर योग सिखाते समय योग गुरु बाबा रामदेव बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़े। इससे आश्रम में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्हें कोई चोटें नहीं आईं और वे सामान्य हैं। घटना का वीडियो वायरल होने से लोगों और समर्थकों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बता दें कि सोमवार को योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाया था। मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था। इस दौरान एक हाथी पर भी बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे। उनका…