28
Aug
देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सोशल सुपर ऐप ब्लु एरा ऐप की लांचिंग रांची में हुई। हालांकि बीते 14 अगस्त को नई दिल्ली में इस स्वदेशी ऐप को विधिवत तरीके से शुरु किया गया जा चुका है। एप के को फाउंडर मनीष शर्मा ने बताया कि यह पूरी तरह से भारतीय तकनिक और विकास पर आधारित है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्लु एरा ऐप एक स्वदेशी बहूआयमी काम करने वाला मंच है जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स एवं रोजगार के अवसर और सुरक्षित मैसेंजिंग को एक स्थान एकत्रित करता…
