15
Nov
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक गैरेज व बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से चारो ओऱ हड़कंप मच गया। आगलगी में गैरेज और दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जाता है कल देर रत स्थानीय लोगों इलाके के अनवारुल नाम के व्यक्ति के गैरेज में आग लगते देखी। लोगों ने तत्काल चोपड़ा थाना पुलिस और इस्लामपुर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी । आगलगी की खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के…