गांव में घुसकर भालुओं ने मचाया उत्पात, नींद की गोलियां दागकर किया गया काबू 

666

कालचीनी प्रखंड के दक्षिण लताबाड़ी गांव में दो जंगली भालुओं ने जमकर उत्पात मचाया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने दोनों भालुओं को अपने काबू में किया। दक्षिण लताबाड़ी इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में भारी अफरा तफरी देखी गयी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात करीब दो बजे दो भालू गांव में घुस गए और इलाके के रहनेवाले उमेश ठाकुर द्वारा पाले गए सूअरों को घसीटकर ले गए।

शुक्रवार की सुबह दक्षिण लताबाड़ी बक्सा बाघ परियोजना के वनकर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। खबर मिलते ही  कालचीनी थाने की पुलिस भी गांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि भालू झाड़ियों में छिपे हुए थे। बाद में वन विभाग ने नींद की गोलियां दागकर एक बड़े भालू को काबू किया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने छोटे भालू को पकड़ा। वन कर्मियों ने दोनों भालुओं को अपने साथ राजाभातखावा जंगल ले गए।