यूपी के भाजपा सांसद के पास अपना रुपया लेने गया हरिश्चंद्र पुर के तृणमूल पंचायत सदस्य का देवर लापता, अपहरण का आरोप

296

यूपी के आजमगढ़ के भाजपा सांसद तथा पेशे से ठेकेदार रमाकांत यादव से अपना रुपया लेने गया मालदा जिला के हरिश्चंद्र पुर का रहने वाला लेबर कान्ट्रेक्टर लापता हो गया। ठेकेदार के परिवार ने अपहरण का आरोप लगाया है। लापता ठेकेदार का नाम मुखलेसुर रहमान (32) है। वह हरिश्चंद्र पुर थाना के सुलतान नगर ग्राम पंचायत के डाटीयन गांव का रहने वाला है और उसकी भाभी सोफिया बीबी ग्राम पंचायत सदस्य हैं।
परिवार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुखलेसुर रहमान लेबर कान्ट्रेक्टर है और विभिन्न राज्यों में लेबर भेजने का काम करता है। इसी तरह उसने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के भाजपा सांसद व ठेकेदार रमाकांत यादव के पास भी अपने इलाके से कुछ मजदूरों को भेजा था। उसका काफी दिनों रमाकांत यादव के पास रुपये बकाया थे। बार-बार तगादा करने पर भी जब रुपए नहीं मिले तो 26 दिसम्बर को उसने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह आजमगढ़ से अपना बकाया रुपया लेकर रवाना हो रहा है और आजमगढ़ स्टेशन पर है।

उसी समय उसने हरिश्चंद्र पुर के एक दोस्त के पास भी फोन किया और कटिहार जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछा। साथ ही आजमगढ़ स्टेशन का होर्डिंग्स और फोटो भी भेजा। परिवार के लोगों ने बताया कि उसी दिन उससे उसकी आखरी बार बात हुई थी। उसने बताया कि सांसद से रुपए लेने गया था लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी। लेकिन उनके किसी कर्मचारी ने उसे रुपए दे दिए। उसने बताया कि वह आजमगढ़ से रवाना हो रहा है। लेकिन इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। उसका फोन लगातार बंद आ रहा है। उसकी काफी तलाशी के बाद भी कुछ पता नहीं चला। उसके परिवार ने अपहरण का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। राज्य के शासक दल के परिवार के सदस्य के यूपी के भाजपा शासित राज्य से लापता हो जाने को‌ लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। तृणमूल का दावा है कि पश्चिम बंगाल का निवासी होने के कारण ही मुखलेसुर राजनीति प्रतिशोध का शिकार हुआ है। तृणमूल विधायक तजमुल हुसैन ने अपहरण का आरोप लगाया है। दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि बिना किसी आधार के इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है। भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।