20
Oct
बीरभूम स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ तारापीठ में आज रविवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को मां तारा की काली रूप में होने वाली महापूजा से এক दिन আগে आज मनाया जा रहा है भूत चतुर्दशी, जिसे लेकर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक माहौल देखा गया। इस पावन तिथि पर माता के चरणों में नमन करने के लिए न सिर्फ बंगाल के कोने-कोने से, बल्कि राज्य के बाहर से भी असंख्य श्रद्धालु तारापीठ पहुंचे हैं। जैसे ही शाम हुई, पूरा मंदिर परिसर जगमग रोशनी से नहाकर एक उत्सवधर्मी रूप ले लिया। मां का मंदिर, घाट, आश्रमपथ,…
