17
Nov
भारत की अग्रणी केबल और वायर निर्माता कंपनी पॉलीकैब ने सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने प्रमुख उत्पाद , पॉलीकैब ग्रीन वायर+ के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ - भारतीय हरित भवन परिषद से प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन हासिल किया है। यह प्रमाणपत्र हाउस-वायर श्रेणी में भारत में पहली बार किसी कंपनी को मिला है। यह उपलब्धि पॉलीकैब की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ तथा बेहतर विद्युत समाधान प्रदान करने के लिए निरंतर काम कर रही है। ग्रीनप्रो सर्टिफिकेशन किसी उत्पाद के पूरे जीवनचक्र—कच्चे माल की प्राप्ति…
