चाय बागान में मनाई गई बिरसा मुंडा की जयंती , श्रमिकों ने प्रबंधन के समक्ष रखी अपनी माँगे  

787

जलपाईगुड़ी के विभिन्न चाय बागानों में मंगलवार को बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर चाय बागानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जलपाईगुड़ी के डेंगुआझर चाय बागान के श्रमिकों ने आज आदिवासी समाज के इस महान व्यक्ति  का जन्मदिन मनाया. चाय बागान के श्रमिकों ने आज बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है राज्य सरकार पहले ही बीर बिरसा मुंडा के जन्मदिन और करम पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित कर चुकी है । दूसरी ओर चाय बागानों के श्रमिकों ने बीर बिरसा मुंडा का जन्मदिन मनाते हुए बागान प्रबंधन एवं सरकार के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें रखी.  बागान श्रमिकों के परिवार के सदस्यों के लिए जमीन का पट्टा दिए जाने  की मांग की । बंद चाय बागानों को खोलने के अलावा उन्होंने मजदूरों के लिए आवास, बिजली, इलाज और पीने के पानी की भी मांग सरकार के समक्ष रखी .