देश में डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol) के बढ़ते दामों के बीच दूध के दामों (Milk Prices) में भी बढ़ोतरी हुई है| अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.मदर डेयरी के अलग-अलग दूध के वैरिएंट में दो रुपये की वृद्धि हुई है|
अब मदर डेयरी का दूध (Mother Dairy Milk price) खरीदने पर ग्राहकों को दो रुपये और ज्यादा देने होंगे| नई दरें आज से लागू हो रही हैं. तेल और पावर सोर्स के दाम बढ़ने के चलते दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है| दूध की कीमतों में इजाफे के पीछे का कारण यही बताया जा रहा है| इससे पहले एक जुलाई से अमूल दूध के दाम भी बढ़ गए थे| दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो गए| अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध (Today milk price) के दाम बढ़ाए| अब मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाने का फैसला किया है|
कोरोना संकट के बीच लोगों पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है| तेल के दाम से लेकर बैंकिंग चार्ज में भी बढ़ोतरी हुई है| गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है| हर सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी होते हैं, पिछले महीने में करीब 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे| ऐसे में महंगाई की मार लोगों की परेशानी का सब बन रही है|
दिल्ली एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम मिल्क अब 55 रुपए के बजाय 57 रुपए में मिलेगी। टोन्ड मिल्क की कीमत 45 रुपए से बढ़कर 47 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
मदर डेयरी ने कहा कि वह 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने लिक्विड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है। नई कीमतें सभी सभी प्रकार के दूध पर लागू होंगी।
बयान में कहा गया है कि पिछले एक साल में दूध की कुल लागत कई गुना बढ़ गई है, साथ ही चल रही महामारी के कारण दूध उत्पादन पर भी संकट है। पिछले एक साल में, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बढ़ती परिचालन लागत के साथ कृषि लागत में भी 8-10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मदर डेयरी ने कहा कि ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले तीन-चार हफ्तों में दूध उत्पादन के लिए अकेले कृषि की लागत में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमतों का भुगतान करने के बावजूद, उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया था। इस संशोधन के बाद, दूध की कीमतों में 4 प्रतिशत का संशोधन किया जा रहा है।