भारत आने पर भावुक हुए अफगान सांसद, बोले- 20 साल में जो हुआ था, अब सब खत्म हो गया

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है| आज 168 लोगों को लेकर वायुसेना का एक विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा| इस विमान में आने वालों में अफगानिस्तान के सिख सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भी शामिल हैं. नरेंद्र सिंह खालसा ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान उन्हें और कम्युनिटी के दूसरे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारतीय वायु सेना को धन्यवाद दिया है|

अफगान सांसद नरेंद्र सिंह खालसा काबुल से भारत पहुंचने पर भावुक हो गए| जब उनसे पूछा गया कि एक सांसद के तौर पर अपना देश छोड़ने का उन्हें कितना दुख है तो उन्होंने कहा “मुझे इस पर रोना आता है| पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है| अब वह जीरो है|”

अफगान की एक अन्य महिला जो रविवार को आई फ्लाइट में आई थीं, उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं| इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोतों के साथ भारत आई हूं|हमारे भारतीय भाई-बहन हमें बचाने आए| तालिबानियों ने हमारा घर जला दिया था| मदद के लिए मैं भारत का शुक्रिया करती हूं|’

अफगान से दिल्ली लौटे अन्य नागरिक दीपेन शेरपा ने कहा, ‘अफगान की स्थिति लोगों के लिए खतरनाक है| वहां फायरिंग, बमबारी होती रहती है| ताबिलान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. तालिबानी लोगों को पीट रहे हैं, मार रहे हैं| सब लोग डरे हुए हैं|’ बता दें कि फिलहाल काबुल का हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूएस सेना के कंट्रोल में है| उन्होंने भारत को रोज दो विमान काबुल में उतारकर वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने की इजाजत दी है|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *