मालदा पहुंचेगी केंद्रीय वाहिनी की पांच कंपनी , जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

109

चुनाव आयोग ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पुलिस –  प्रशासन को चुनाव आयोग के निर्देश भेज दिया गया है।   मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एसपी आलोक राजोरिया ने इसकी जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश उन्हें मिले हैं। पहले चरण में मालदा में पांच कंपनी केंद्रीय वाहिनी आएगी।उनके  रहने व भोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है।   इसके साथ से उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर उन इलाकों में केंद्रीय वाहिनी का रूट मार्च किया जाएगा।