बिहार से बंदूक लेकर पहुंचे थे कोलकाता, तीन गिरफ्तार

290

बिहार से बंदूक और गोलियां लेकर वापस कोलकाता पहुंचे दो हथियार तस्करों समेत तीन लोगों को कोलकाता पुलिस की एंटी रावडी स्क्वाड (एआरएस) टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 23 साल के शाहरुख मिस्त्री और 37 साल की यासमीन बेगम के तौर पर हुई है। शाहरुख उत्तर 24 परगना के बसीरहाट का रहने वाला है जबकि यासमीन उर्फ रोशनी दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर की निवासी है। इनकी गिरफ्तारी के बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शनिवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हथियार तस्करी की पुख्ता सूचना पुलिस की खुफिया टीम को पहले ही मिल गई थी। इसके बाद मैदान थाना क्षेत्र के ईडेन गार्डन स्टेडियम के टिकट काउंटर के पास नजर रखी गई थी। शुक्रवार को जैसे ही शाहरुख व रोशनी पहुंचे, उन्हें घेरकर धर दबोचा गया। रोशनी के पास से चार 9 एमएम इंप्रोवाइज्ड पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद हुई जबकि शाहरुख के पास से दो नाइन एमएम पिस्टल पिस्टल और चार मैगजीन ज़ब्त की गई है। दोनों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग अब्दुल सलीम गाजी उर्फ बबलू के पास इन बंदूकों की तस्करी करने वाले थे। इनकी निशानदेही पर उत्तर 24 परगना के हासनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले गाजी को भी धर दबोचा गया है। पता चला है कि शाहरुख और रोशनी भागलपुर से बंदूकों को लेकर आए थे और हथियारों की तस्करी में शामिल रहे हैं। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।