नहीं होगा टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आय़ोजन भारत में,

88

बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी करनी है. टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. लेकिन जानकारी के अनुसार, भारतीय बोर्ड ने आईसीसी को जानकारी दे दी है कि कोरोना के बीच यदि टूर्नामेंट को देश के बाहर शिफ्ट किया जाता है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते आयोजन का अधिकार उसी के पास रहे. 1 जून को आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई को इस पर फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय दिया गया था. 16 टीमों को टूर्नामेंट में उतरना है और इसके शुरुआती मुकाबले ओमान में भी हो सकते हैं. 4 मई को कोरोना केस आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था. बचे 31 मैच भारत की जगह यूएई में होंगे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ हां, हमें औपाचारिक पर इसके आयोजन पर फैसला करने के लिए हमें 28 जून तक का समय मिला है. लेकिन टूर्नामेंट को देश के बाहर शिफ्ट किए जाने पर आंतरिक रूप से हम तैयार हैं और आईसीसी को इस बारे में बता दिया गया है. बशर्ते आयोजन का अधिकार हमारे ही पास रहे.’  हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. टीमों के पास 14-15 खिलाड़ियों के बाहर चयन का विकल्प नहीं होगा. इसमें और भी कई मसले है.’ एक और बड़ा सवाल यह है कि अगर स्थिति में बहुत सुधार नहीं हुआ तो कितने विदेशी खिलाड़ी भारत आने का जोखिम लेना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ वे आईपीएल खेलने के लिए यूएई आयेंगे और वहीं पर टी20 विश्व कप में खेलने के लिए भी तैयार होंगे.”