भारत-चीन मुद्दे पर बोले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ना सिर्फ भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जिम्मेदार नेता बताया है, बल्कि उन्होंने ये भी कहा है कि भारत और चीन के बीच जो विवाद है, उसमें किसी और तीसरी शक्ति को दखल देने की जरूरत नहीं है। दोनों देश खुद इस विवाद को सुलझाने मेंपूरी तरह से सक्षम हैं। भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने क्वाड को लेकर कहा है कि ‘मॉस्को को फर्क नहीं पड़ता है कि कितने भी देश मिलकर कोई भी संगठन बनाएं और इससे भी फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी पार्टनरशिप किन मुद्दों के आधार पर है और किस हद तक है। हां, ये जरूर है कि किसी भी पार्टनरशिप का मकसद दो दोस्तों के बीच दुश्मनी पैदा करना नहीं होना चाहिए।’ आपको बता दें कि क्वाड का निर्माण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने मिलकर किया है। और इसका मकसद आर्थिक प्रगति के साथ साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति कायम करना है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *