भगवान महावीर विकलांग समिति ने दिव्यांगों को प्रदान किए कृत्रिम अंग और व्हीलचेयर

उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन की पहल पर भगवान महावीर विकलांग समिति की ओर से तथा गोलपोखर नंबर 1 ब्लॉक के प्रबंधन में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग और व्हीलचेयर मुफ्त प्रदान किए गये। इस कार्यक्रम में उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद के सहायक चेयरमैन गोलाम रसूल, ग्वालपोखर ब्लॉक के बीडीओ कौशिक मल्लिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.  इस कार्यक्रम में दिव्यांग को कृत्रिम अंग और व्हीलचेयर मुफ्त प्रदान किए गये। मालूम हो कि अब तक भगवान महावीर विकलांग समिति द्वारा 1000 लोगों को मदद पहुंचाई जा चुकी है. संस्था के सदस्यों के अनुसार भविष्य में और भी असहाय लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी.

By Business Correspondent