‘बंगाल को अपने बेटी चाहिए’ तृणमूल कांग्रेस ने इस नए नारे के साथ पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर तृणमूल नेताओं ने इस नए नारे के साथ जन जन तक पहुंचने का ऐलान किया। संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल नेता वेदव्रत दत्त , नांटू पाल, आलोक चक्रवर्ती, कुंतल राय समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीडिया से बातचीत में तृणमूल नेताओं ने एक तरफ जहां राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया वही भारतीय जनता पार्टी के चुनाव तरीकों पर सवाल उठाते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। इन नेताओं ने भाजपा पर लोगों को गुमराह कर चुनाव जीतने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस हथकंडे में कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा ‘बंगाल को अपनी बेटी चाहिए’ नारे के साथ तृणमूल कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर उन्हें राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए राज्य में तीसरी ममता बनर्जी की सरकार बनाने का आह्वान करेंगे।
‘बंगाल को अपने बेटी चाहिए’ के नारे के साथ चुनाव प्रचार में उतरेगी तृणमूल
