रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा

549

सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई (BCCI) अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री  के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकती है. कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे. उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था. हालांकि, कप्तान विराट कोहली के साथ कटु मतभेद के कारण कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था. नाम न जाहिर करने की शर्त पर इस नये घटनाक्रम से परिचित बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘‘ अनिल कुंबले के बाहर निकलने के प्रकरण में सुधार की आवश्यकता है. जिस तह से सीओए कोहली के दबाव में आकर उन्हें हटाया वह सही उदाहरण नहीं था. हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर है कि क्या कुंबले और लक्ष्मण कोच के लिए आवेदन करने पर राजी होंगे.

बता दें कि कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ना का ऐलान कर दिया है. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक तऱफ जहां भारत को नया कप्तान टी-20 में मिलेगा तो वहीं कोच के लिए भी भारत की टीम में एक नए सदस्य की एंट्री होगी. 

कोच के तौर पर यदि कुंबले का नाम सामने आया है तो इसमें यकीनन कोई न कोई सच्चाई होगी., लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैन्स राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं. गांगुली ने इस बारे में भी कहा है कि राहुल से इश बारे में अभी बात नहीं हुई है. लेकिन भविष्य में उनकी राय भी बीसीसीआई चाहेगी. 

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होना वाला है. 15 नंवबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट बतौर टी-20 कप्तान आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है.