बांग्लादेश में धार्मिक संस्थानों पर हुए हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली रैली, प्रधानमंत्री एंव राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

389

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों की तोड़फोड़ और धार्मिक संस्थानों पर हुए हमलों में  विरोध  में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से   विरोध रैली निकाली गयी।  विरोध रैली में सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी शामिल हुए।  आज सुबह विरोध रैली शहर के हासमी चौक से शुरू होकर हिलकार्ड रोड होते हुए एसडीओ ऑफिस के सामने पहुंचकर समाप्त हुई । रैली में शामिल संगठन के सदस्यों ने  बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों की तोड़फोड़ की घटना के दोषियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की। इसके साथ ही रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार से उपद्रवियों की तुरंत पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की । इतना ही नहीं रैली में शामिल संगठन के नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री से पड़ोसी देश में  इस तरह की हिंसक घटनों को लेकर कड़ा  संदेश भेजने का भी आग्रह किया।

इसके साथ ही इस तरह की दुखद घटना पडोसी मुल्क में दोबारा न हो यह सुनिश्चित करने की मांग रखते हुए संगठन की ओर से एसडीओ के जरिये देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया । रैली में शामिल विधायक शंकर घोष ने बांग्लादेश में धार्मिक संस्थाओं पर हुए हमले को निंदनीय करार देते हुए कहा इसे किसी  भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  उन्होंने कहा हम लोग सर्वधर्म समन्वय की बात करते हैं पर पडोसी मुल्क में ऐसा नहीं हो रहा है। एक समुदाय के लोग इस भावना पर लगातार प्रहार कर रहा है। उसके विरोध में आज वे लोग सड़क पर उतरे हैं।