नदी कटाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किया जाम धरना प्रदर्शन

50

नदी कटाव की समस्या को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिया, बरडीहा सहित आदि गांव के लोगों ने मिलकर बैसा पुल के नजदीक मुख्य पक्की सड़क को घंटों तक जाम कर विरोध – प्रदर्शन किया। विरोध – प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नदी कटाव के चलते हरिया गांव, बरडीहा गांव सहित अन्य गांव एवं हरिया गांव होकर गुजरने वाली पक्की सड़क नदी कटाव की जद में आ गया है। बार – बार प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुचना देने के बावजूद अभी तक विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया है।

उक्त गांव सहित पक्की सड़क को बचाने के लिए विभाग द्वारा अभी तक कटाव निरोधक कार्य नहीं किया है। जिसके कारण उक्त गांव के कई परिवार नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। तथा उक्त सड़क भी नदी कटाव की चपेट में आ चुका है।अभी भी जिस तरह नदी कटाव जारी है तो इससे यही लगता है कि उक्त पुरा गांव नदी कटाव की चपेट में आ जाएगा। तथा पुरा सड़क भी नदी कटाव की चपेट में आ जाएगा। प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण मजबुरन हमलोगों को सड़क जाम कर धरना – प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं सड़क जाम करने के कारण सड़क में लगभग आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।

वहीं सड़क जाम एवं धरना – प्रदर्शन की सुचना मिलते ही अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन,पु अनि राजा बाबू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच सड़क जाम कर धरना – प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा – बुझाकर धरना – प्रदर्शन को समाप्त कर सड़क जाम को हटवाया। जिसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। तथा सभी अपने – अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करने लगा। अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि धरना – प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांगों को सुना गया है। उन लोगों की मांगों को लेकर वरिय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।