स्टाइलिश स्कायबैग्स में बेहद आकर्षक एयरपोर्ट लुक में नज़र आए एक्टर वरुण धवन, जीता लोगों का दिल

115

अब वक्त आ गया है कि हम अपने-अपने घरों से बाहर आकर दुनिया की सैर पर निकल जाएं. कोरोना काल में अपने-अपने घरों में क़ैद होकर ऊब चुके लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने के लिए बेताब है. उल्लेखनीय है कि देश की अधिकांश आबादी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना का डबल डोज़ लगवा चुकी है. घर से बाहर निकलने‌ और दुनिया घूमने का इससे बढ़िया मौका और क्या हो सकता है भला? ऐसे में देश के तमाम एयरपोर्ट्स का अंदाज़ भी बदला-बदला सा नज़े आ रहा है. यहां पर सेलिब्रिटीज़ सरीखा स्टाइलिश अंदाज़ अपनाने वाली आज की युवा पीढ़ी के लोगों को आसानी से देखा जा सकता है. डिजिटल के बढ़ते चलन और आसानी से तस्वीरें साझा करने‌ की सहूलियत के चलते अब हर किसी में आकर्षक एयरपोर्ट लुक में दिखने‌ की चाह कई गुना बढ़ गई है.

समर 2022 कलेक्शन की श्रेणी में आनेवाले स्कायबैग्स के ट्रेवल बैग्स अपने चटखदार रंगों, आधुनिक व दिलकश शैली, मनमोहक प्रिंट्स के ज़रिए लोगों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्कायबैग्स द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये प्रचार अभियान में इसकी आकर्षक झलक देखी जा सकती है. जेनरेशन Z की दुनिया की सैर करने और अलहदा दिखने‌ की आकांक्षाओं को दर्शानेवाले स्कायबैग्स के नये अभियान ‘चेज़ द वर्ल्ड’ में बोल्ड, बिंदास व रंग-बिरंगे डिज़ाइन के बैग्स को प्रस्तुत किया गया है. ‘चेज़ द वर्ल्ड’ अभियान से जुड़े वरुण धवन का अंदाज़-एं-बयां आज की युवा पीढ़ी की बिंदास फ़ैशन च्वाइस को मज़ेदार तरीके से पेश करती है.

एक अभिनेता के तौर पर युवाओं में बेहद लोकप्रिय और एक यूथ आइकन के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले वरुण धवन पिछले कई साल से स्कायबैग्स के साथ एक ब्रांड एम्बैसेडर के तौर पर जुड़े हुए हैं. प्रिंटेड हार्ड लगेज की श्रेणी में स्कायबैग्स ब्रांड को अग्रणी और मार्केट लीडर के तौर पर देखा जाता है. वरुण धवन की शख़्सियत और स्टाइल से आज की युवा पीढ़ी काफ़ी जुड़ाव महसूस करती है. यही वजह की अपनी सहजता, स्टाइल व डिज़ाइन के लिए जाने जानेवाले बेहद आकर्षक स्कायबैग्स को प्रमोट करनेवाले वरुण धवन की तरह ही आज की युवा पीढ़ी के उपभोक्ता भी इन बैग्स को बेहद पसंद करते हैं.

स्कायबैग्स के नये प्रचार अभियान के ज़रिए वरुण धवन बाहर जाकर यात्रा के रोमांच को महसूस करने और ज़िंदगी में नये-नये मकाम हासिल करने के के लिए बेहद उत्सुक लोगों को ‘चेस द वर्ल्ड’ यानि दुनिया को फ़तह करने का मंत्र देते नज़र आ रहे हैं. स्कायबैग्स में यात्रा की आपकी अंतरंग इच्छाओं और दुनिया घूमने की आपकी ख़्वाहिशों को जगाने का भरपूर सामर्थ्य है! कोरोना काल में पिछले दो साल के दौरान अपने घरों में बंद और यात्राओं से वंचित रहे लोगों को रंग-बिरंगे व स्टाइलिश किस्म के बैग्स घर से निकलने व घूमने के लिए ख़ूब प्रेरित करेंगे.

स्कायबैग्स का नया प्रचार अभियान टीवी, सिनेमा, तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और OOH के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचने के लिए पूरी तरह से तैयार है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए लोग ब्रांड से परिस्पर संवाद स्थापित कर सकेंगे जहां लोग तस्वीरों, व्लॉग्स और अन्य तरीकों से यात्रा संबंधी संस्मरणों को साझा कर सकेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं कि आज के आधुनिक युग में यात्रा करनेवाले तमाम लोग दुनिया के ख़ूबसूरत लोकेशन्स के सफ़र के दौरान दिलकश अंदाज़ को अपनाना पसंद करते हैं.

इस प्रचार अभियान के ज़रिए हाल ही में लॉन्च किये गये 3 तरह के स्टाइलिश लगेज बैग्स – ग्लोबरनर, ओपनस्काइज़ और एब्स्ट्रैक्ट की भरपूर झलक देखने को मिलती है. इन सभी तरह के बैग्स की ख़ासियत है कि ये सभी स्टाइल के मामले में बहुत ही अनूठे हैं क्योंकि इन सभी तरह के बैग्स को सफ़र करने के इच्छुक युवा यात्रियों की सुविधा, सहजता और स्टाइलिश पसंद को देखते हुए डिज़ाइन‌ किया गया है.

स्टाइल के मामले में ऐब्स्ट्रैक्ट का कोई जवाब नहीं है. इसके तहत निर्मित बैग्स कैनवस पर उत्स्फूर्त और आत्मविश्वास से भरे रंगों की झलक प्रस्तुत करते हैं. पॉलिकार्बोनेट तत्वों से निर्मित ये बैग्स काफ़ी ठोस किस्म के होते हैं और बाहरी तौर पर इनपर प्रिंटेट PC फ़िल्म चस्पां होते हैं. इसके तहत हरे और पीले दो रंगों के बैग्स उपलब्ध हैं. इनमें लगे व्हील्स 360 डिग्री तक मुड़ने की क्षमता वाले होते हैं, चोरी से आशंका से बचाने के लिए इनमें मज़बूत TSA लॉक और ठोस ज़िप्पर लगाये जाते हैं. लम्बी यात्राओं के लिए ऐसे बैग्स को एक आदर्श हमसफ़र के तौर पर अपनाया जा सकता है.

ग्लोबरनर ब्रांड के बैग्स स्टाइलिश हमसफ़र की तरह हैं. आधुनिक प्रिंट वाले इन बैग्स का आकर्षण देखते ही बनता है. ये बैग्स दो अलग-अलग रंगों – ब्लू अटोल और कॉरसेअर में उपलब्ध हैं. उपभोक्ता इन चटक रंगों के बैग्स में से अपनी पसंद का कोई भी रंग का बैग आसानी से चुन सकते हैं. सामान को आसानी से लाने और ले जाने के लिए इन बैग्स में 2  व्हील्स और सुरक्षा के मद्देनज़र इनमें 3 डायल कॉम्बिनेशन लॉक लगे होते हैं.

दूसरी तरफ़ ओपनस्काइज़ अधिक प्रीमियम और स्टाइलिश रेंज के बैग्स हैं. इन्हें वज़न में हल्के पॉलिकार्बोनेट तत्वों से तैयार किया जाता है. इन बैग्स के बाहर लगे प्रिंटेट PC फ़िल्म अनूठे स्टाइल व विविध रंगों के संगम का परिचायक है. इस रेंज के तहत आनेवाले बैग्स चोरी से बचने के लिए मज़बूत TSA लॉक व ज़िप्पर सिस्टम की सुरक्षा के साथ आते हैं. इनमें प्रसाधन सामग्री के लिए एक वेट पाउच की भी विशेष व्यवस्था होती है. ओपनस्काइज़ के बैग्स गुलाबी और नीले दो रंगों में उपलब्ध हैं. स्टाइल स्टेटमेंट देने के इच्छुक लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है.

वीआईपी इंडस्ट्री के वाइस-प्रेसिडेंट, मार्केंटिंग, प्रफुल्ल गुप्ता कहते हैं, “विश्वभर में कोरोना की बदली हुईं परिस्थितियों के बाद ट्रैवेल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के पटरी पर लौटने का सकारात्मक संदेश मिला है. हालात के फिर से सामान्य होने का जश्न मनाने के लिए हम युवा और जेनेरेशन Z के नाम से जानेवाली आज की पीढ़ी के साथ नये तरीके से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमेशा से ही बेहद अनूठे व प्रचलित स्टाइल का अनुसरण करनेवाली आधुनिक पीढ़ी को फिर से हमारे साथ जोड़ने का हमारा प्रयास सफल साबित हो रहा है और बड़ी संख्या में युवा फिर से हमारे आधुनिक कलेक्शन्स को अपना रहे हैं. हमने अपने‌ ताज़ा प्रचार अभियान और अपने कलेक्शन्स के ज़रिए लोगों की आधुनिक आकांक्षाओं को रेखांकित किया है और ऐसे में लोगों की ओर से मिल रहा प्रतिसाद भी हमारे लिए  बहुत उत्साहजनक है.”