सिलीगुड़ी:- श्री श्री अकाडमी, सिलीगुड़ी स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (खेल महोत्सव) का आयोजन किया गया।जिसका शुरुआत 21 दिसंबर गुरूवार को श्री श्री अकाडमी खेल का मैदान, न्यू चुमटा, धुकुरिया मे शुरू हुआ। यह दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (खेल महोत्सव)का दूसरा दिन यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को भी होगा। आज वार्षिक खेल प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा दूसरी तक के छात्रों के लिए दो दिवसीय श्री श्री अकादमी कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की।आज खेले गये पहले दिन बच्चो के द्वारा विभिन्न खेलो मे अपना प्रतिभा दिखाया। इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (खेल महोत्सव)का दूसरा दिन विशेष अतिथि उपस्थित रहेगे,सुधीर जी. सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार,पद्मश्री श्री. बाईचुंग भूटिया, भारतीय पूर्व पेशेवर फुटबॉलर,
शौर्य चक्र कर्नल वेम्बू शंकर, भारतीय सेना के अनुभवी और सामाजिक इंजीनियर आदि रहेगे।आज खेले गये पहले दिन कार्यक्रम मे अभिजीत तुकाराम शिवली (आईएएस) सीईओ, एसजेडीए,ब्रह्मचारी धर्मेंद्र, रवीन्द्र कुमार जैन, संजय डिबरूवाल, प्रतीक गर्ग, नरेश अग्रवाल,श्री श्री अकादमी सिलीगुड़ी (निदेशक) और आभा ओहरी उपाध्यक्ष बूंद द फाउंडेशन स्कूल प्री -श्री श्री अकादमी, सिलीगुड़ी की प्राथमिक शाखा उपस्थित थे।