जानी-मानी पीवीसी पाईप्स एवं फिटिंग्स कंपनी, ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2021 के लिए इंडियन प्लम्बिंग स्किल्स काउन्सिल के साथ साझेदारी की है। कार्यक्रम का आयोजन कौशल एवं उद्यमिता विकास के लिए नोडल एजेन्सी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा किया गया था, एनएसडीसी कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के मार्गदर्शन में काम करता है। भारत सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया।
इंडिया स्किल्स नेशनल के 9 नेशनल प्लम्बिंग एवं हीटिंग फाइनलिस्ट्स को बूट कैम्पों एवं अन्य प्रोग्रामों जैसे प्रोजेक्ट आधारित प्रशिक्षण, ओद्यौगिक प्रशिक्षण एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षण आदि के माध्यम से बहु-स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, ट्रूफ्लो इन उम्मीदवारों को तेलांगाना स्थित अपने आधुनिक मैनुफैक्चरिंग प्लांट में दौरा करने का मौका भी देगा। ट्रूफ्लो इन प्लम्बरों को प्लम्बिंग की आधुनिक तकनीकों, इस क्षेत्र के नए उत्पादों और इन्सटॉलेशन प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।
श्री राजेश पजनू, सीईओ, ब्रिलोका लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें प्लम्बिंग एवं हीटिंग सेगमेन्ट के लिए आईपीएससी और इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के साथ साझेदारी करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के दौरान रीजनल एवं फाइनल राउण्ड्स में हमने देखा कि प्रतियोगियों में बेहतरीन प्रतिभा है। ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर के लिए गर्व की बात है कि इसे इंडिया स्किल्स प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने का मौका मिला है, यह प्रतियोगिता प्रतिभाशाली युवाओ को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर देती है।’
डॉ आर के सोमानी, चेयरमैन, इंडियन प्लम्बिंग स्किल्स काउन्सिल ने कहा, ‘‘प्लम्बिंग एक ज़रूरी कौशल है, प्लम्बरों के साथ सम्मानयुक्त व्यवहार किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। इंडियन स्किल्स प्रतियोगिता जैसे मंच इन युवाओं को आत्मविश्वास देते है। उन्हें जोश एवं उत्साह के साथ इस कौशल को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह प्रतियोगिता भारत की क्षमता को दुनिया के समक्ष प्रदर्शित करती है और उम्मीदवारों को विश्वस्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देती है। पिछले कुछ सालों के दौरान ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर प्लम्बिंग समुदाय का कौशल बढ़ाने के लिए असंख्य प्रयास करता रहा है, हमें खुशी है कि आने वाले समय में भी हम इस साझेदारी के ज़रिए अपने प्रयासों को जारी रखने जा रहे हैं।’
विभिन्न क्षेत्रों से 9 नेशनल फाइनलिस्ट हैं- आदर्श सीएस, केरल, अल्बर्ट लालफकॉमा, मिज़ोरम, अर्जुन मोगारे और हनीफ़ बेलिम, महाराष्ट्र, मंटु गुप्ता, उत्तर प्रदेश, रिंकी महातो, उड़ीसा, श्रीमंतो दास, अंडमा, सुब्रत कुमार, उड़ीसा और प्रगदीश्वरन आरजे, तमिलनाडु।
अल्बर्ट लालफकॉमा, नेशनल फाइनलिस्ट, इंडिया स्किल्स, प्लम्बिंग एण्ड हीटिंग सेगमेन्ट ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि मैं प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रहा, मुझे उम्मीद है कि ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर हमें वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता के लिए उद्योग जगत का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करेगा और मैं इस नई यात्रा के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।’’
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 26 राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इंडिया स्किल्स नेशनल्स के विजेताओं और रनर-अप्स को आगे प्रशिक्षण देकर वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया जाएगा, जिसका आयोजन अक्टूबर 2022 में चीन के शंघाई में होना है, इस मंच पर प्लम्बिंग एण्ड हीटिंग ट्रेड में भारत से एक उम्मीदवार देश का प्रतिनिधित्व करेगा।