यूपी में लोस चुनाव लड़ेगी तृणमूल, ममता ने विपक्षी दलों से की एकजुटता की अपील

126

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील की है। साथ ही ऐलान किया है कि तृणमूल 2024 का लोकसभा चुनाव  उत्तर प्रदेश से भी लड़ेगी। इसी के साथ ममता ने कहा कि वह आठ फरवरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समर्थन देने जा रही हैं। वह बुधवार को एक बार फिर निर्विरोध रूप से तृणमूल की अध्यक्ष चुनी गई हैं।
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में, मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं लेकिन आठ फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन करने जा रही हूं।

हम (टीएमसी) लोकसभा चुनाव (2024 में) यूपी से लड़ेंगे, हमारी यूनिट वहां काम कर रही है।’ ममता ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है।
ममता ने आगे कहा, ‘मैंने गोवा में अपनी यूनिट बनाई, त्रिपुरा में हमारा वोट शेयर 20 फीसदी है।’ गैर भाजपा पार्टियों को एकजुट करने की कवायद को तेज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें बंगाल में तृणमूल को अगले दो सालों में और मजबूत बनाना होगा ताकि 2024 में हम यहां की सारी 42 सीटें जीत सकें।

हमें भाजपा को भगाना होगा।’
 ममता बनर्जी ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि 2024 चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आएं। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेतृत्व में बिना भेदभाव एकजुटता रहेगी। कार्यसमिति की पहली बैठक दिल्ली में होगी।’ बुधवार को लगातार चौथी बार पार्टी के अध्यक्ष चुने गई ममता बनर्जी ने 1998 में कांग्रेस से अलग होने के बाद पार्टी की स्थापना की थी और तब से वह इसका नेतृत्व कर रही हैं। वर्ष 2001 और 2006 के विधानसभा चुनाव में दो असफल प्रयासों के बाद, पार्टी 2011 वाम मोर्चे को मात देकर सत्ता में आई। पार्टी, राज्य विधानसभा की 294 सीटों में से 213 सीटें हासिल करने के बाद पिछले साल मई में लगातार तीसरी बार सत्ता में आई  है।