कोरोना के चलते लगातार दूसरे साल भी वर्चुअल माध्यम से ही शहीद दिवस मनाएगी तृणमूल

269

लगातार तीसरी बार सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की हर साल 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली ऐतिहासिक शहीद दिवस रैली इस बार भी कोरोना के चलते लाखों लोगों की भीड़ के बिना होगी। पार्टी लगातार दूसरे साल इस बार भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन करेगी। तृणमूल महासचिव व राज्य के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी ने सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि चीजें सामान्य होतीं और हम पूर्व के वर्षों की तरह सामान्य रैली कर पाते, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते हम इस बार भी वर्चुअल रैली करने को विवश हैं। यद्यपि हम बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा अगले कुछ दिनों में घोषित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि बीते दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे के दिन ही प्रचंड जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के चलते विजय उत्सव नहीं मनाने की अपील की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बार 21 जुलाई को ही ब्रिगेड परेड मैदान में बड़े स्तर पर विजय उत्सव भी मनाया जाएगा। लेकिन कोरोना ने इसपर पानी फेर दिया है। दरअसल, इस रैली के जरिए हर साल ममता शक्ति प्रदर्शन करती रही हैं और अपनी पार्टी के काम का एजेंडा तय करने के साथ केंद्र को चुनौती देती रही है। पूरे राज्य भर से इस रैली में लाखों की भीड़ जुटती थी परंतु कोरोना के चलते दूसरी बार यह सार्वजनिक रैली नहीं होगी।