तृणमूल विधायक ने ‌लोगों किया कोरोना के प्रति जागरूक, बांटे मास्क

124

राज्य में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मालदा का हरिश्चंद्र पुर इलाका भी इससे अछूता नहीं है। हैरानी की बात यह कि इसके बावजूद भी लोग सचेत नहीं हुए हैं। उन्हें बिना मास्क के सड़कों पर घूमता देखा जा‌ रहा है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरे तृणमूल विधायक तजमुल हुसैन।
मंगलवार को हरिश्चंद्र पुर गड़गड़ीहाट, थाना पाड़ा हाट सहित विभिन्न इलाकों में उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं को साथ‌ लेकर बिना मास्क पहने बाजार में आ रहे व्यवसायियों और ग्राहकों को मास्क पहनाया और बताया बिना मास्क के बाहर निकलने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने चेताया कि अगर बिना मास्क पहने पाये‌ जाने पर उठक-बैठक कराई जायेगी। साथ ही 300 रुपए तक का जुर्माना भी‌ लगाया जायेगा। विधायक के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की। एक कपड़ा‌ व्यवसाई हेफजुर‌ रहमान ने बताया कि वह‌ पूरे‌दिन मास्क पहने रहते हैं। कुछ समय के लिए मास्क खोला था। इसी दौरान इलाके के विधायक अचानक दुकान में पहुंचे और उन्हें मास्क‌ पहना‌ दिया। यह देख कर अच्छा लग रहा है कि एक जनप्रतिनिधि लोगों को सतर्क कर रहे हैं।

विधायक तजमुल हुसैन ने कहा कि पूरे ‌राज्य में कोरोना‌ की‌स्थित काफी भयावह है। इस समय अगर‌ लोग सचेत‌ नहीं होते हैं तो अपने समाज को खतरे में डाल सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर इससे लोगों को‌ सतर्क करने के ‌लिए सड़क पर‌ उतरे हैं।