निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने के दौरान तृणमूल नेता ने पुलिस पर लगाया बाधा देने का आरोप , दी अदालत जाने की चेतावनी

असंतुष्ट तृणमूल उम्मीदवार के नामांकन में बाधा डालने का आरोप  पुलिस पर  लगाया गया है। इस दौरान पुलिस से झड़प के बाद तृणमूल उम्मीदवार द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। यह घटना जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी के बंगले से सटे इलाके में हुई जिससे पुरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है| गौरतलब है कि तृणमूल की ओर से दी गई जलपाईगुड़ी नगर पालिका की पहली सूची में वार्ड नंबर 1 में  तृणमूल नेता मलय बनर्जी का नाम उम्मीदवार के रूप में था|

वही नई सूची में उनकी जगह नीलम शर्मा के नाम का ऐलान किया गया। इस पर मलय बनर्जी नाराज हो गए| मंगलवार दोपहर को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने महकमा शासक कार्यालय पहुंचे | वह करीब 30 मिनट तक यहाँ बने रहे |उन्होंने पुलिस पर नामांकन पत्र जमा करने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया | इसके बाद वे आक्रोशित होकर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतर आये | साथ ही उन्होंने कहा की वे इस मामले को लेकर  अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे |

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *