बंगाल विभाजन के षड्यंत्रों के खिलाफ तृणमूल ने की पथ सभा 

77

कालचीनी ब्लॉक यूथ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने बंगाल विभाजन के षड्यंत्रों के खिलाफ व केंद्रीय मंत्री निशित प्रामाणिक की गिरफ़्तारी की मांग में शुक्रवार को कालचीनी चौपथी  इलाके में विरोध सभा का आयोजन किया। विरोध सभा में प्रखंड के 11 अंचलों से तृणमूल युवा कांग्रेस के सदस्य शामिल हुए।

कालचीनी तृणमूल यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन यल्मो ने कहा, ‘कालचीनी ही नहीं, यह विरोध सभा आज अन्य ब्लॉक में भी आयोजित हो रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा बंगाल विभाजन के कथित षड्यंत्रों के खिलाफ उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।  इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर चुनाव से ठीक पहले बंगाल विभाजन का मुद्दा उछाल कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए  इसकी कड़ी आलोचना की।