जलपाईगुड़ी नगर पालिका के लंबे समय से अध्यक्ष रहे मोहन बोस के भाई उत्तम बोस ने वार्ड नंबर 18 से तृणमूल कांग्रेस का टिकट जीता। उस जीत के मौके पर गुरुवार की दोपहर कार्यकर्ता शराब के नशे में धुत हो गए|
उत्तम बोस ने कहा कि “यह जीत जलपाईगुड़ी के लोगों की जीत है। यह जीत वार्ड नंबर 18 के लोगों की जीत है| आज बेगुंतरी में तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने सुव्यवस्थित रैली की।