शहीद दिवस पर तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल सभा, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

225

 21 जुलाई को सिलीगुड़ी में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से  वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष  पूरे राज्य में वर्चुअली  शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है । दार्जिलिंग जिले के नेता और कार्यकर्ता 21 जुलाई को बुधवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में एक विशाल स्क्रीन के माध्यम से शहीद दिवस में शामिल हुए। मेला ग्राउंड में शहीद दिवस मनाने की तैयारियां कई दिनों से चल रही थी.आज तृणमूल कांग्रेस एंव उसके शाखा संगठनों की ओर से मेला ग्राउंड में शहीद दिवस का पालन किया गया। तृणमूल नेताओं ने आज यहाँ  शहीद बेदी पर झंडा फहराया गया और 21 जुलाई के शहीदों को  श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर युवा और महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तृणमल नेता व सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक  गौतम देव, रंजन सरकार, बेदोब्रत दत्त, आलोक चक्रवर्ती, मदन मित्रा समेत जिले के अहम नेता मौजूद थे.