तृणमूल के ऊपर भाजपा कार्यकर्ता को पीटने की कोशिश का लगा आरोप

मतदान के दिन इंग्लिशबाजार नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 के तृणमूल समर्थकों से सम्बंधित  बदमाशों पर सार्वजनिक गली में एक भाजपा कार्यकर्ता को पीटने की कोशिश का आरोप लगाया गया| घायल भाजपा कार्यकर्ता के खून से लथपथ होने की खबर मिलते ही इलाके में राजनीतिक आक्रोश फैल गया। यह घटना रविवार दोपहर को मालदा क्षेत्र के बिनय सरकार रोड स्थित अक्रूरमणि हाई स्कूल से सटे इलाके में घटित हुई| घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल अशांति का माहौल बना रही है।

भाजपा प्रत्याशी मधुमिता स्वर्णकार ने कहा कि “हमले में हमारी पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया।” हालांकि, तृणमूल महासचिव और राज्य के पूर्व मंत्री कृष्णेंदु चौधरी ने इसे निराधार बताया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। इंग्लिशबाजार पुलिस के आईसी आशीष दास ने कहा, “हमें राजनीतिक शोरगुल की कोई शिकायत नहीं मिली है| अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार में या आपस में कोहराम हो सकता है। अगर कोई विशेष शिकायत दर्ज कराई जाती है तो पूरे मामले की जांच की जाएगी।”

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *