बॉलीवुड में खूबसूरती की बात हो तो 50 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मधुबाला का नाम जरूर आएगा. वैलेंटाइन डे के खास दिन जन्मीं मधुबाला के बेपरवाह हुस्न के आगे सब कुछ फीका लगता था. फिल्मों में इस खूबसूरत अदाकारा का निभाया हर किरदार आज भी याद किया जाता है. मधुबाला का नाम ‘ट्रेजडी क्वीन’ भी रख दिया गया था, क्योंकि कई फिल्मों के आखिर में उनकी मौत दिखाई गई थी. वहीं मधुबाला का असल जीवन भी किसी फिल्म से कम नहीं रहा. कम उम्र में ही दिल की बीमारी से दुनिया छोड़ गईं मधुबाला अपने छोटे से जीवन में फिल्मों की एक लंबी पारी खेल गईं. उनकी खूबसूरती और स्टाइल के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है.
बहुत ही कम उम्र में उन्होंने फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाना शुरू कर दिया था. सबसे खास बात है कि महज 14 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग के जरिए एक परिपक्व लड़की का किरदार निभाने वालीं मधुबाला का अभिनय लाजवाब था. तो चलिए आज मधुबाला के जन्मदिन पर उनकी कुछ न भुला पाने वाले किरदारों और यादगार तस्वीरों पर नजर डालते हैं. इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी में डायमंड के गहनों से सजी मधुबाला किसी अप्सरा सी नजर आ रही हैं. माथे पर बिंदी और बालों को बांधे ये सदाबहार अभिनेत्री खूबसूरती की मिसाल कायम कर गईं. भारतीय पारंपरिक परिधान में मधुबाला का हुश्न कहर ढाता था.
फिल्म हावड़ा ब्रिज में उनका स्टाइलिश किरदार हर किसी के जेहन में ताजा है, जिसमें वे वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं थी. उन्हें वेस्टर्न पहनावे में देखना आंखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता था.
मधुबाला का फैशन सेंस सच में बिल्कुल कमाल था. फिल्म मुगल ए आजम में माथे पर बड़ा सा मोतियों का लटकन वाला मांग टीका और बड़ी सी नथ आज भी फॉलो की जाती है. इस फिल्म में लोग मधुबाला के अभिनय के साथ ही उनकी खूबसूरती के भी कायल हो गए थे. दर्शकों को ये यकीन हो गया था कि सच में अनारकली ऐसी ही बेपनाह हुश्न की मालकिन होंगी.