पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार, अब घरेलू सामानों की कीमतों में भी बढ़ोतरी को मंजूरी

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था (Economy) पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसकी वजह से इमरान सरकार को देश चलाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महामारी से त्रस्त पाकिस्तानियों को दिन पर दिन महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इसी बीच पाक की इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने जनता को एक और झटका दे दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने चीनी, गेहूं का आटा और घी की कीमत में वृद्धि को मंजूरी दी है। ऐसे में महंगाई का दबाव झेल रही पाकिस्तानी आवाम को अब फिर से जरूरी चीजों के लिए अधिक मशक्कत करनी पड़ सकती है।

 इमरान खान की पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5.40 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) में 2.54 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अब पेट्रोल की नई कीमत 118.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 116.5 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल (एलडीओ) की कीमतों में भी बढोत्तरी हुई है वहां मिट्टी का तेल 1.39 रुपये और हल्का डीजल तेल 1.27 रुपये महंगा हो गया है। बढोत्तरी के बाद केरोसिन की नई कीमत 87.14 रुपये और एलडीओ की 84.67 रुपये है।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। गुरुवार को तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 35 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिससे ईंधन की दरें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं थी। देश भर में भी ईंधन की कीमतें शुक्रवार को अपरिवर्तित रहीं, लेकिन राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर दरें भिन्न थीं। 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 77 दिनों में 11.14 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राजधानी में 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *