सिविक वालंटियर के घर हुई चोरी, इलाके में सनसनी

सिविक वालंटियर के घर चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया| यह घटना गुरूवार की दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के लक्ष्मीजोत क्षेत्र में  सिविक वालंटियर के घर में घटित हुई|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविक वालंटियर के घर में दिन के समय चोरी हो गई| जब वह शाम करीब चार बजे घर लौटी तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर में प्रवेश करते ही घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा देखा गया|  अलमारी का लॉक टूटा था। दंपत्ति के अनुसार घर में कोई नहीं होने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दिन में हुए चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस घटना की जांच कर रही है|

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *