चुनाव प्रचार कर रही भाजपा उम्मीदवार के काफिले में घुसे युवक ने किया चाकू से हमला, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, आयोग पहुंची भाजपा

337

कोलकाता के बालिगंज विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार केया घोष के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में एक युवक चाकू लेकर घुस गया और ताबड़तोड़ हमले करने लगा। घोष ने दावा किया है कि हमलावर युवक सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। घटना में भाजपा का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। केया घोष ने कहा कि जब युवक ताबड़तोड़ चाकू चला रहा था तब पास ही में पुलिसकर्मी खड़ा था। उसे पकड़ा जा सकता था लेकिन उसे भागने में पुलिस ने मदद की। भारतीय जनता पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत की है।

पार्टी ने दावा किया है कि चाकू मारने की घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए जब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के चुनावी एजेंट अनुपम भट्टाचार्य रविंद्र सरोवर थाना में पहुंचे तो आरोप है कि थाना प्रभारी सत्यजीत कर्मकार और उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर ने अनुपम को धक्का देकर थाने से बाहर भगा दिया। पार्टी ने इन दोनों अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से हटाने की मांग की है और चाकूबाजी की घटना की भी उचित जांच की मांग की है।

हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाते हुए भाजपा ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को डराने धमकाने के लिए प्रचार से रोका जा रहा है ताकि तृणमूल कांग्रेस को क्लीन स्वीप मिल सके। उल्लेखनीय है कि बालीगंज विधानसभा सीट पर आगामी 12 अप्रैल को मतदान होना है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।