दार्जिलिंग के 110 साल पुराने ऐतिहासिक ग्लेनरीस कैफे में अब विश्व प्रसिद्ध दार्जिलिंग की चाय नहीं मिलेगी। यहाँ 250 से 300 रूपये प्रति कप चाय बिकती है। पहाड़ के चाय श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर हुए विवाद के कारण ग्लेनरीज के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है।
ग्लेनरिज के संस्थापक और हमरो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड ने चाय श्रमिकों को एक किश्त में 20 प्रतिशत बोनस दिए जाने की मांग में यहाँ चाय बेचना बंद करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है सिलीगुड़ी में श्रम विभाग में कल त्रिपक्षीय बैठक में निर्णय लिया गया कि चाय श्रमिकों को दो किश्तों में 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा। पूजा से पहले पहली किस्त और बाकी 5 फीसदी दिवाली के बाद। इस फैसले के विरोध में आज से सदियों पुरानी ग्लेनरीज में दार्जिलिंग की चाय मिलनी बंद हो गयी।
बताते चले बिमल गुरुंग, एडवर्ड सहित सहित पहाड़ की 7 राजनीतिक पार्टियां बोनस मुद्दे पर चाय बागान श्रमिकों के साथ खड़ी है। दूसरी ओर देश विदेश से आने वाले पर्यटक ग्लेनरिज के इस फैसले से खफा हैं।