पक्का रास्ता बनने से ग्रामीण खुश

गांव के लोगों रास्ता बनाने की लिए जमीन देने और पंचायत द्वारा वित्त देने के बाद पक्का रास्ता के निर्माण को लेकर ग्रामीण बेहद खुश हैं। हरिश्चंद्र पुर एक नंबर ब्लॉक के कुशीदा ग्राम पंचायत के मुस्लिमपाड़ा गांव में 200 परिवार रहते हैं। रास्ता नहीं होने से उन्हें बहुत परेशानी होती है। बारिश के समय तो परेशानी और बढ़ जाती है। विशेष कर गर्भवती महिलाओं को ले आने व ले जाने में बहुत परेशानी होती है।  

तृणमूल की कुसीदा पंचायत के उप प्रधान मोहम्मद नूर आजम के  रास्ता बनाने के लिए आगे आने पर भी उनके सामने जमीन की समस्या उत्पन्न हो गई। उन्होंने बहुत दिनों से लोगों से रास्ता के लिए जमीन मांगी थी। अंत में 14 जमीनदाताओ ने मिलकर एक बीघा जमीन रास्ता बनाने के लिए दी और फिर पंचायत ने वित्त को मंजूरी दी। इसके बाद जमीनदाताओं के हाथों फीता काट कर रास्ता निर्माण की शुरुआत हुई। उप प्रधान मोहम्मद नूर ने 500 मीटर के रास्ते लिए सात लाख रुपए का फंड मंजूर किया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *