शिक्षक संगठन एबीटीए व एबीपीटीए के उत्तरकन्या अभियान को लेकर सिलीगुड़ी का नौकाघाट मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील

96

शिक्षक संगठन एबीटीए व एबीपीटीए के उत्तरकन्या अभियान को लेकर फिर एक बार सिलीगुड़ी का नौकाघाट मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस अभियान को देखते हुए पुलिस ने पहले ही पूरा इंतजाम कर ऱखा था। तिनबत्ती मोड़ पर बांस का बैरिकेड लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल पानी का बौछार करने वाली गाड़ी के साथ तैनात थी। शिक्षक संगठन ने एसएससी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से नियुक्ती, केंद्र सरकारी नौकरी के दर से डीए प्रदान, बकाया डीए भूगतान सहित विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को शिक्षक संगठन के संयुक्त मंच ने उत्तर कन्या अभियान शुरू किया। हालांकि इसे लेकर तैनात भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने उन्हें तीनबत्ती मोड़ पर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस बैरिकेड तोड़कर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उत्तरकन्या जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के साथ उनकी धक्कामुक्की हो गयी। आखिरकार पुलिस ने आन्दोलन कारियों को तितड़ बि़तड़ करने के लिए पानी का बौछार किया। शिक्षक संगठन की ओर से विरोध मंच पर उपस्थित थे सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य। उनके साथ एबीटीए के महासचिव ,एबीपीटीए महासचिव सुकुमार पाइन, ध्रब शेखर मंडल, अध्यक्ष सुदिप्त गुप्त सहित अन्य उपस्थित थे।