राज्यपाल ने राजभवन में बच्चों के बीच मनाया क्रिसमस

देशभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्रिसमस पर चर्च व ईसाई संस्थानों को आकर्षक ढंग से रंगों, लाइटों व झालरों से सजाया गया है। एक तरफ पार्क स्ट्रीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन किया राजभवन दूसरी तरफ बंगाल के राज्य भवन में भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।राज्यपाल सीवी आनंद बोस और उनकी पत्नी लक्ष्मी आनंद बॉस ने मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी राजभवन के मुख्य द्वार को लाइट से सजाया गया। इस मौके पर फादर आर बिशॉप भी उपस्थित है। छोटे-छोटे बच्चों ने राज भवन में क्रिसमस के मौके पर डांस प्रस्तुत किया। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैं जन्म से हिंदू जरूर हूं लेकिन मेरा पालन पोषण ईसाई माहौल में हुआ है। मैं बचपन से चर्च जाता था। मैने अपने जीवन एक बात की गांठ बांधी है कि अगर आपको कोई भी समस्या है तो प्रभु इशू उसका जरूर समाधान निकलते है। राज्यपाल ने कहा कि क्रिसमस केवल एक फेस्टिवल नहीं बल्कि पृथ्वी पर मनाए जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है।

By Arbind Manjhi