प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के मौके पर देश के ओलंपिक टीमों को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि इनका जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है।बता दें कि इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर अतिथि के रूप में शामिल हो रही ओलंपिक टीम के सदस्य प्रधानमंत्री के आवास पर भी जाएंगे। यहां उन से प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात करेंगे। मंगलवार को गुजरात के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने यह ऐलान किया है।
देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब ओलंपिक में भाग लेने गए सभी खेलों की पूरी-पूरी टीम को स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि के तौर पर लाल किला बुलाया जाएगा। खिलाड़ियों को इससे पहले इस तरह का सम्मान पहले कभी नहीं मिला है।
जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित ओलिंपिक गेम्स, 2020 में शामिल होने भारत ने 228 खिलाड़ियों और प्रबंधकों का भारी-भरकम दल भेजा था। इनमें 120 एथलीट जबकि बाकी कोच और मैनेजमेंट टीम के सदस्य थे। भारत को एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ है जबकि पुरुष और महिला हॉकी टीम से पदक पाने की उम्मीद बरकरार है। ध्यान रहे कि मीराबाई चानू ने 24 जुलाई को भारोत्तोलन में रजत पदक दिलाकर तोक्यो ओलंपिक का पहला पदक भारत के नाम किया था। उसके बाद 1 अगस्त को पीवी सिंधु ने बैडमिंटन का कांस्य पदक अपने नाम किया।