स्कूल निर्माण के लिए मिली 35 लाख की राशि भेजी जा रही वापस, ग्रामीणों एस आई का घेराव कर किया प्रदर्शन

378

स्कूल निर्माण के लिए आवंटित राशि को वापस भेजा जा रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हरिश्चंद्र पुर दक्षिण सर्कल स्कूल इंस्पेक्टर का घेराव कर दिया। उन्होंने काफी देर तक स्कूल इंस्पेक्टर के दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ एस आई और अन्य अधिकारियों ने बैठक की। उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि इलाके में तुरंत विद्यालय निर्माण का काम शुरू किया जायेगा। इसके ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र पुर दो नम्बर ब्लॉक के सुल्तान नगर ग्राम पंचायत के राधिका पुर बोहरा इलाके में एक नये जूनियर स्कूल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 35 लाख रुपए आवंटित किए हैं। लेकिन वह रुपया वापस मांगा जा रहा है।

इससे गुस्साए लोगों ने कहा कि यह रुपया किसी भी कीमत पर वापस नहीं जायेगा। स्कूल का निर्माण करना ही होगा। इसी को लेकर उन्होंने एस आई का घेराव कर दिया। उन्होंने धमकी दी कि जल्द स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो वे बड़ा आन्दोलन करेंगे। हालांकि एस आई ताड़क मंडल ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की मांग सुनी है और आश्वासन दिया है वह इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे। ग्रामीणों का कहना है यह बिल्कुल ही पिछड़ा इलाका है। इस अंचल में एक भी जूनियर हाईस्कूल नहीं है। हमारी मांग है कि स्कूल का निर्माण हो, रुपया वापस नहीं जाये।

घटना को लेकर भाजपा के सचिव किसान केडिया घटना की‌ निन्दा की है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य सरकार दिवालिया हो गई है। लक्ष्मी भंडार का पैसा देते-देते सरकार भिखारी हो गई है। विकास अवरूद्ध हो गया है। इधर भाजपा के इस दावे को जिला तृणमूल सचिव जम्मू रहमान ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में जरूरत पड़ी तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी बात करेंगे ताकि जल्द से जल्द स्कूल का निर्माण हो। जरूरत पड़ने पर यहां के विधायक तजमुल साहब विधानसभा में इस विषय को उठायेंगे।