टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम एक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो फैंटम एक्स को भारत में 90Hz की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया है।
टेक्नो फैंटम एक्स में 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है। टेक्नो फैंटम एक्स का मुकाबला वीवो V23e 5G, ओप्पो F21 Pro और सैमसंग गैलेक्सी M53 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।
टेक्नो फैंटम एक्स के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। टेक्नो के इस फोन आईसलैंड ब्लू और समर सनसेट कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री अमेजन से 4 मई से होगी। फोन के साथ ग्राहकों को 2,999 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। टेक्नो फैंटम एक्स को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया गया था।