11
Feb
उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा अदालत के एक न्यायाधीश ने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को मुजरिम करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है| अदालत सूत्रों के अनुसार चोपड़ा थाने में 2015 में एक हत्याकांड के मामले में दो आरोपी तापस महंत और कार्तिक महंत के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी| करीब 7 साल चली लम्बी सुनवाई के बाद आज शुक्रवार को इस्लामपुर महकमा अदालत में सजा का ऐलान किया गया| सरकारी वकील मुख्तार अहमद के मुताबिक 24 मार्च 2015 को तापस महंत और कार्तिक महंत ने सोना महतो नामक एक युवक को…