06
Sep
अफगानिस्तान में तालिबान शासन का असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है. वहां, प्राइवेट यूनिवर्सिटी सोमवार से शुरु हो गई हैं, लेकिन इसके लिए कड़े नियम जारी किए गए हैं| कट्टरपंथी समूह ने लड़कियों के कपड़ों, उन्हें कक्षा में कहां और कैसे बैठना है, कौन पढ़ाएगा, यहां तक कि कक्षा कितनी देर तक चलेगी इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं| हालांकि, तालिबान ने वादा किया था कि लोगों को एक उदार सरकार दी जाएगी| तालिबान ने मानव अधिकारों का भी वादा किया था, विशेषकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित| इनमें महिला छात्राओं को कक्षाओं में हिस्सा लेना की अनुमति भी…