02
Nov
केंद्रीय जांच ब्यूरो () ने देश की Kilo Class की पनडुब्बियों से संबंधी गोपनीय जानकारी,अनाधिकृत व्यक्तियों को देने के मामले में नौसेना के दो कमांडर और दो रिटायर नौसेना अधिकारियों सहित छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, सभी छह लोगों पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (भ्रष्टाचार निरोधक कानून) और इंडियन पीनल कोड (भारतीय दंड संहिता) के तहत आरोप लगाए गए हैं. सीबीआई ने कहा है कि आरोपी, भारत की Kilo श्रेणी की पनडुब्बियों के यानी प्रोग्राम की जानकारी अनाधिकृत व्यक्तियों को पास कर रहे थे. यह मामला उस समय सबके…