27
Aug
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे अंतराल के बाद सोशल मीडिया पर फिर से काफी एक्टिव हो गईं हैं। वो कभी योगा तो कभी कोई मोटिवेशनल कोट शेयर करतीं ही रहती हैं। गुरुवार की रात शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब के कुछ अंश की तस्वीर शेयर किए, जिसमें जीनव में की गईं गलतियों के बारे में बात की गई है। किताब के पेज पर सोफिया लॉरेन का एक उद्धरण था जिसमें लिखा है, "गलतियां उस बकाया राशि का हिस्सा हैं जिसका भुगतान पूरी उम्र करना पड़ता है। गलतियों के बारे में किताब में आगे लिखा है, 'हम इधर-उधर…