13
Oct
गुरुवार को भी तीस्ता और जलढाका नदी में येलो अलर्ट जारी रहा। तीस्ता नदी के दोमोहनी से बांग्लादेश सीमा और NH31 जलढाका नदी के असंरक्षित इलाके में सिंचाई विभाग की ओर से 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। हालांकि जलपाईगुड़ी जिले में बारिश बहुत कम है। दूसरी ओर सुबह सात बजे तीस्ता बैराज से 1210.03 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। सेंट्रल फ्लड कंट्रोल रूम जलपाईगुड़ी के मुताबिक रात के समय तीस्ता नदी का जलस्तर काफी कम हो गया था, लेकिन सुबह होते ही तीस्ता नदी बैराज का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। इधर नदी में पानी कम होते ही…