05
Mar
फाल्गुन अमावस्या के दौरान मालदा जिले के गायेशपुर क्षेत्र के यात्री क्लब में फाल्गुन काली पूजा धूमधाम से मनाया गया। यह काली पूजा क्लब की पूजा का 7वां वर्ष है। गायेशपुर क्षेत्र के पूजा मंदिर में शुक्रवार की देर रात तक फाल्गुन काली माता की मूर्ति की पूजा अर्चना की गई| क्लब की पूजा समिति के अधिकारियों का कहना है कि "इस बार कोरोना प्रकोप के लिए बजट में काफी कमी की गई है|" पूजा समिति के अधिकारियों ने बताया कि "इस बार विदेशी कलाकारों के साथ सभी प्रदर्शन पूरी तरह से रोक दिए गए हैं| पूजा का आयोजन सरकारी नियमों…