10
Mar
अपहरण के करीब 10 घंटे बाद पुलिस ने अपहृत टोटो चालक को सुनसान आम के बाग से बरामद किया| इस घटना से गाजोल थाना क्षेत्र के कोतलहाटी में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि टोटो चालक का बुधवार दोपहर क्षेत्र में कुछ यात्रियों के वेश में बदमाशों ने अपहरण कर लिया| उस रात बाद में, कोतलहाटी क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर दूर चिराडाहा क्षेत्र में एक ग्रामीण सड़क के किनारे कुछ ग्रामीणों ने एक आम के बगीचे में टोटो चालक को बेहोश पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने आकर बीमार टोटो चालक को इलाज…