10
Jan
ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने चोरी के सामान से भरी एक ट्रक बरामद की | इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी इलाके के तीन बदमाशों ने पुराने मालदा सदरघाट इलाके से फैंसी अंदाज में चोरी कर ली| पुलिस ने शनिवार रात ट्रक मालिक के आरोपों की जांच शुरू की। पुलिस ने उसे सोमवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चंगरबंधा इलाके से छुड़ाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात ट्रक मालदा गाजोल टोल प्लाजा पार करने के बाद से ट्रक के मालिक को ट्रक की कोई खबर नहीं मिली है| ट्रक…