01
Jul
भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड्स में से एक, हिमालया वैलनेस कंपनी ने एक नया ईक्विटी कैम्पेन लॉन्च किया है, जो हर आयु समूह के लोगों को सेहत व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कैम्पेन ‘‘वैलनेस इन एवरी होम, हैप्पीनेस इन एवरी हार्ट’’ (हर घर में सेहत, हर दिल में खुशी) के हिमालया के उद्देश्य को जीवंत करता है। पिछले नौ दशकों में हिमालया सेहत व स्वास्थ्य के लिए काम कर रहा है, जो पूरी दुनिया के ग्राहक चाहते हैं। हिमालया का मानना है कि यदि हर व्यक्ति अपनी सेहत और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देगा,…